विराट स्वरुप
कृष्ण ही जाने कृष्ण की लीला,
कोई न कृष्ण को जानन वारो,,
उत्तर देते हैं नारायण,
अर्जुन भक्त है पूछन वारो,,
काल खड़ा सब मौन सुने है,
गीता को ज्ञान है न्यारो,,
तृष्णा मिटी न जब अर्जुन की ,
तो दिव्य विराट स्वरूप दिखायो,,
संजय कहे हे राजा क्षमा,
ये दृश्य नहीं है बखानन वारो,,
Gopal Gupta" Gopal"
Shnaya
27-Jun-2023 05:49 PM
Nice one
Reply
Madhumita
27-Jun-2023 03:54 PM
Nice
Reply
Alka jain
26-Jun-2023 11:59 PM
Nice 👍🏼
Reply